नई दिल्ली, जुलाई 11 -- दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इससे जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों अपराधी 'उस्ताद-मौज गैंग' के सदस्य हैं और वाहन चुराकर उन्हें बेचने के अपराध में लिप्त थे। आरोपियों की पहचान आबिद उर्फ जावेद, आसिफ, दिलीप और आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 10 वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस टीम ने शहर के मेट्रो विहार इलाके में छापा मारकर पहले तीन वाहन चोरों को पकड़ा। बाद में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी के वाहन खरीदने वाले शख्स का नाम भी बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 7 कारें व 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। आरोपियों ने बताया क...