नई दिल्ली, मार्च 15 -- दिल्ली में इस बार होली पर पिछले साल की तुलना में दोगुने चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पिछले साल होली पर 3589 चालान काटे गए थे जबकि इस बार 7230 चालान जारी किए गए। ट्रिपल-राइडिंग, टिंटेड ग्लास उल्लंघन और बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग सहित अन्य अपराधों में वृद्धि देखी गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस साल होली के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल होली पर कुल 7230 चालान जारी किए गए जो 2024 में दर्ज 3589 चालानों से काफी अधिक है। पुलिस के एक बयान के अनुसार, नशे में गाड़ी चलाने के लिए पकड़े गए लोगों की संख्या 2025 में 1213 हो गई जबकि 2024 में यह 824 थी। इसी तरह, हेलमेट नहीं पहनने के मामले में 2024 में 1524 चालान काटे गए थे जो इस बार 56 प्रत...