नई दिल्ली। रजनीश कुमार पाण्डेय, जून 7 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक टीचर को बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाने और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने होम ट्यूशन के बहाने टीचर को झांसे में लिया और बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आया। आरोपी ने घर आने के बाद टीचर के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने टीचर की जबरन अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट करने के बाद उसे नत्थू कॉलोनी चौक फ्लाईओवर के पास फेंक दिया। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित टीचर के बयान के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक साइबर कैफे संचालक की भूमिका की भी जांच कर रही है। पीड़ित ने आरोपियों के साथी साइबर कैफे वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ मंगल, विकास उर्फ विक्...