नई दिल्ली। राजन शर्मा, अक्टूबर 10 -- दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक ट्यूशन टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर छात्र को ट्यूशन में कथित तौर पर बंधक बनाकर डंडे से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, आरोपी ने घर पर शिकायत करने या परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते पीड़ित ने दो दिन तक परिजनों को पिटाई के बारे में कुछ नहीं बताया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जब उससे काफी पूछताछ की तो पीड़ित बच्चे ने आपबीती बताई। इसके बाद किशनगढ़ थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने बच्चे की एमएलसी करवाने के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ट्यूशन के अन्य बच्चों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग बच्चा आरके पुरम केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 11 का छात्र है। पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि...