देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सीसी रोड चटनी गढ़ही स्थित कैंप कार्यालय सोमवार को हुई। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप मल्ल ने कहा कि आगामी 3 अगस्त को दिल्ली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इसमें व्यापारी हित से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे एवं भारत सरकार से जीएसटी के सरलीकरण तथा रजिस्टर्ड व्यापारियों को पेंशन आदि मुद्दों पर वित्त मंत्री से भी वार्ता होगी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। जिसकी तैयारी बैठक 27 जुलाई को कोऑपरेटिव बैंक सभागार में दिन के 11 से होगी जिसमें जिले के समस्त तहसीलों चट्टी चौराहों के व्यापारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें अधिक से अधिक व्यापारियों को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुसुमाकर त्रिपाठी ...