नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली में होता रहेगा कृत्रिम बारिश परीक्षण: सिरसा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कृत्रिम बारिश का परीक्षण समय समय पर होता रहेगा। दिल्ली सरकार ने आईआईटी-कानपुर के सहयोग से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कृत्रिम बारिश का पहला परीक्षण किया तथा अगले कुछ दिनों में इस तरह के और परीक्षण किए जाने की योजना है। अधिकारियों ने बताया कि कृत्रिम बारिश की खातिर रसायनों का छिड़काव करने के लिए विमान ने कानपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और मेरठ की हवाई पट्टी पर उतरने से पहले बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग और मयूर विहार जैसे क्षेत्रों में रसायनों का छिड़काव किया। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें...