नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के जल प्रबंधन को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी आधारित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने आईआईटी कानपुर के तहत स्थापित एयरावत रिसर्च फाउंडेशन (एआरएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एआरएफ भारत सरकार के अधीन सतत शहरों के लिए राष्ट्रीय एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। यह एमओयू नई दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड और आईआईटी कानपुर की एयरावत रिसर्च फाउंडेशन के बीच जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और आईआईटी कानपुर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता गैर-वित्तीय और गैर-बाध्यकारी है, जिसके तहत दोनों संस्थान अनुसंधान, डेटा एकीकरण और उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (...