सहारनपुर, मई 3 -- देवबंद जमीयत उलेमा ए हिंद (अरशद मदनी) गुट द्वारा दिल्ली स्थित मुख्यालय पर 3 और 4 मई को दो दिवसीय वर्किंग कमेटी का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। सम्मेलन में वक्फ कानून 2025, पहलगाम आतंकी हमला, देश में बढ़ती नफरत और संविधान की रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जमीयत के प्रेस सचिव मौलाना फजलुर्रहमान कासमी ने बताया कि देश की मौजूदा सियासी माहौल के मद्देनजर जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ ही दो दिवसीय महत्वपूर्ण प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी करेंगे। सम्मेलन में जमीयत के देश के सभी राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव के अलावा जिम्मेदार लोग भाग लेंगे। सम्मेलन के एजेंडे में वक्फ कानून को लेकर कानूनी संघर्ष, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, देश में ब...