नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शहर के मंदिर मार्ग इलाके में एक ऑटोरिक्शा ने दूसरे को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बच्चे के माता-पिता भी उसी ऑटो में सवार थे। पीड़ित परिवार आनंद विहार से जनकपुरी जा रहा था इसी दौरान रास्ते में यह एक्सीडेंट हो गया। एक दिन बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में 2 सितंबर की सुबह करीब पौने छह बजे एक दुर्घटना होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पाया कि एक हरे रंग के ऑटोरिक्शा ने एक अन्य ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी है। जिसमें आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। मृत बच्चे की पह...