अररिया, नवम्बर 17 -- 19 नवंबर को भव्य तरीके से मनेगी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती शिवपुरी स्थित अभा विद्यार्थी परिषद कार्यालय परिसर में हुई बैठक में लिया गया निर्णय अररिया, एक संवाददाता। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। बैठक में आगामी 19 नवंबर को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम परिषद सदस्यों द्वारा एक स्वर से 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के निकट आतंकी द्वारा किए गए बम ब्लास्ट की तीव्र निंदा की गई तथा उस हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी...