नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- राजधानी दिल्ली में हुए धमाके की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। वहीं अपने देश में ही ऐसे लोग हैं जो कि सोशल मीडिया पर आतंकियों की तारीफ कर रहे हैं। असम पुलिस ने ऐसे ही कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी पुष्टि की है। असम के दरांग, गोआलपारा, नालबाड़ी. चिरंगा, कामरूप, बोंगईगांव, हेलाकांडी, लखीमपुर, बारपेटा, होजाई, साउथ सालमारा, बाजाली और धुबरी से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोग सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट कर रहे थे। उन्होंने कहा, हम किसी भी कीमत पर दिल्ली धमाके के पीछे के आतंकियों की तारीफ करने वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने पहले गुरुवार को कहा था कि पूरे राज्य में ऐसे 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दिल्ली में लाल...