हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद हाजीपुर रेलवे जंक्शन सहित पूरे जिले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। जंक्शन, ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में सोमवार की रात रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आरपीएफ साकेत कुमार एवं नगर थाने सिकंदर कुमार के नेतृत्व में हाजीपुर स्टेशन, बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैड सहित अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। हाजीपुर स्टेशन पर चलाया सर्च अभियान के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से 05, बुकिंग ऑफिस, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, टेंपो स्टैंड, पार्सल कार्यालय के अलावा हाजीपुर स्टेशन के 54 नंबर गेट से लेकर 55 नंबर गेट तक सर्च अभियान चलाया...