नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की फिल्म कॉकटेल 2 का दिल्ली में शूट होना था। हालांकि, लाल किला के पास हुए धमाके के बाद फिल्म के शूट को पोस्टपोन कर दिया गया है। दिल्ली में कॉकटेल 2 का शूट आज यानी 12 नवंबर से होना था। हालांकि, अब ये शूट बाद में होगा। दिल्ली के शूट का नया शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है। फिल्म का कुछ हिस्सा पुरानी दिल्ली में शूट होना था। कॉकटेल 2 का दिल्ली शूट हुआ पोस्टपोन हिंदुस्तान टाइम्स को फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, "शाहदि, रश्मिका और कृति को आज यानी 12 नवंबर को दिल्ली आना था। मेकर्स ने दिल्ली में 7 दिन का शूटिंग शेड्यूल रखा था।" रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली का शूट कई कारणों से पोस्टपोन हुआ है। ये दो कारण हैं वजह दिल्ली का शूट पोस्टपोन होने का एक कारण दिल्ली का प्रदूषण भी है। इसके अलाव...