बक्सर, नवम्बर 29 -- पेज तीन के लिए ------ छानबीन 23 नवंबर को लड़की से बात हुई और अगली सुबह मौत की खबर मिली बेटी को बीमारी के बहाने दिल्ली लाकर साजिश के तहत मारने का आरोप बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक पिता ने साजिश के तहत बेटी की हत्या को ले दामाद और उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ब्रह्मपुर थाना के गरहथा गांव निवासी नथुनी सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी सबसे छोटी बेटी रिशुराज की शादी बीते अप्रैल महीने में यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर पट्टी बाबू राय निवासी साहब सिंह के पुत्र अमित सिंह के साथ की थी। लड़के वालों ने जो दहेज मांगा उसे दिया। बीते अगस्त महीने में उसके भाई और पिता जी उससे मिले तो उसने बताया कि पैर की नस में दर्द रहता है। फिर उसका इलाज शुरु हुआ। राहत नहीं मिली तो पति उसे लेकर दिल्ली चला गया। वहां करीब डेढ़ महीना रखा ग...