संवाददाता, जून 16 -- दिल्ली में आसपास रहने वाले दो परिवारों की लड़कियों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों के रिश्ते पर अब यूपी के बस्ती में बवाल मच गया है। दोनों लड़कियां अभी नाबालिग हैं लेकर एक-दूसरे से शादी करने पर अड़ गई हैं। परिवार वाले समझा बुझाकर थक गए तो मामला बस्ती के दुबौलिया थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर फिलहाल घर भेज दिया है लेकिन घर पर दोनों एक ही रट लगाए हुए हैं कि वे सारी जिंदगी एक-दूसरे के साथ ही रहेंगी। समलैंगिक शादी को लेकर अड़ी गईं इन दो नाबालिग लड़कियों को लेकर उनके परिवार के लोग हलकान हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले इन दोनों का मामला कप्तानगंज थाने भी पहुंचा था। वहां पर पुलिस ने दोनों को काफी समझाया बुझाया था। लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग होने को राजी नहीं हुईं। लड़कियों की यह जिद क्षेत्र में चर्...