शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत होने के मामले में रेलवे मंडल की ओर से अलर्ट जारी किया गया। अलर्ट जारी होने के बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सभी रेलवे अधिकारियों का अवकाश रद्द करते हुए ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश दिए गए। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को भारी भीड़ के चलते प्लेटफार्म नंबर एक भरा रहा। भीड़ इतनी रही कि वेटिंग रूम में जगह नहीं बची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी तथा आरपीएफ लगातार निगरानी करती रही। अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने कंट्रोल को मैसेज दिया। किसी भी नॉन स्टॉपेज ट्रेन को रोकने के लिए स्टेशन अधीक्षक को पावर देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर कई बिना स्टॉपेज की ...