नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक बन चुके एक खास त्योहार 'फूलवालों की सैर' पर इस साल ब्रेक लग गया है। 200 साल पुरानी परंपरा को समय पर अनुमति नहीं मिलने से आयोजकों ने इसे रद्द करने की बात कही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी भड़क उठी है। 'आप' के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में एक-एक करके सभी अच्छे काम बंद किए जा रहे हैं। अंग्रेजों ने 1942 में 'फूलवालों की सैर' को बंद किया था, अब भाजपा सरकार ने इसे बंद किया है।' आयोजकों का कहना है कि मुगलकाल से चले आ रहे इस वार्षिक आयोजन को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। मेहरौली के आम बाग में इसके आयोजन के लिए उन्हें अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने दावा किया कि जमीन को लेकर डीडीए और वन विभाग ...