अमरोहा, अप्रैल 15 -- प्रसिद्ध शायर एवं नात ख्वां हाफिज शमीम अमरोहवी के निधन पर सोमवार को भी माहौल गमगीन बना रहा है। कई अदबी व समाजी संस्थाओं ने जलसे आयोजित कर मगफिरत के लिए खुसूसी दुआ कराई। खास तौर पर कारवाने खुलूस और उर्दू अदब सोसाइटी ने शोकसभा का आयोजन कर हाफिज शमीम अमरोहवी की खिदमात को याद किया। सोमवार को मोहल्ला सराय कोहना स्थित जैदी हाऊस में कारवाने खुलूस के संयोजन में शोकसभा का आयोजन किया गया गया। अध्यक्ष महबूब हुसैन जैदी ने कहा कि हाफिज शमीम अमरोहवी की रूहानी आवाज के एकदम खामोश होने से पूरा शहर गमगीन है। उन्होंने बड़ी मेहनत से पूरी अदबी दुनिया में अपनी आवाज के जरिए विशेष ख्याति पाई थी। सलीम अमरोहवी ने कहा कि दिल्ली में आयोजित हमारी संस्था के एक कार्यक्रम में हाफिज शमीम अमरोहवी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजा वीपी सिंह के सामने भी कलाम प...