मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। दिल्ली के पहाड़गंज में मजदूरी के दौरान दीवार गिरने से मरने वाले मय पंचायत के करारी टोला तोफिर निवासी निरंजन यादव एवं मय निवासी प्रभु यादव के परिजनों से मिलने शनिवार रात्रि 8:30 बजे के आसपास पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेता एवं मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव अपने दल-बल के साथ पहुंचे। मृतक परिवारों से मुलाकात कर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीड़ित परिजनों की सीधी बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कराई। तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, 'दुख की इस घड़ी में राजद परिवार आपके साथ खड़ा है। मैं शीघ्र ही स्वयं मय पंचायत आकर आपसे मिलूंगा।' वहीं, मुक...