नई दिल्ली, मई 9 -- भारत पाकिस्तान के बीच जंग वाले हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों के साथ मेट्रो स्टेशन, बाजारों और पार्कों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है। इस बीच दिल्ली में सायरन लगाने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कई ऊंची इमारतों पर हवाई हमले के सायरन लगाए जाएंगे। वहीं आज यानी शुक्रवार दोपहर को आईटीओ में बहुमंजिला पीडब्ल्यूडी इमारत के ऊपर लगाए गए हवाई हमले के सायरन की टेस्टिंग भी की गई। प्रवेश वर्मा ने कहा, शुक्रवार रात से बहुमंजिला और ऊंची इमारतों के ऊपर 40 स...