नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राजधानी में मंगलवार को दोपहर बाद हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। लगातार तीन दिन तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक रहने के बाद 291 अंक पर दर्ज किया गया। हालांकि, अभी भी यह खराब श्रेणी में है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले सप्ताह भर हवा की रफ्तार कम होने, सुबह और शाम को छाने वाला हल्का कोहरा और तापमान में कमी के चलते कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। मंगलवार को राजधानी में चल रही दक्षिण पूर्वी हवा की गति अलग-अलग समय में पांच से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही। राजधानी में सुबह 8 बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक से ऊपर था। हालांकि, शाम 4 बजे तक इसमें सुधार देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह ठंडे तापमान के कारण प्रदूषक कण जमीन के पास जमा हो जाते ह...