नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों और डाटा के मुताबिक यहां रहना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली हर सात मौत में से एक की वजह शहर में मौजूद जहरीली हवा है। लेटेस्ट ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (GBD) डेटा के एनालिसिस के मुताबिक, साल 2023 में दिल्ली में होने वाली सभी मौतों में से लगभग 15 फीसदी हवा में मौजूद प्रदूषण के कारण हुईं थीं। इस महीने की शुरुआत में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) द्वारा जारी डेटा पर आधारित इस एनालिसिस में अनुमान लगाया गया है कि पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 17,188 मौतें पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) पॉल्यूशन के लंबे समय तक संपर्क में रहने से जुड़ी थीं। इसका मतलब है कि दिल्ली में होने वाली...