नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। अल सुबह से ही श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन और पूजा अर्चना करने पहुंचे। दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। राजधानी के कई मंदिरों में देररात से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मंदिर में दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। दोपहर तक शिवालयों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न मंदिरों में अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए। शिवालयों में शिव भक्त बम-बम बोले, हर-हर महादेव का जयघोष लगाते रहे। मंदिरों में सुबह से ही घंटे की ध्वनि और भजन-कीर्तन की धुन गूंजने लगी। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभ...