दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के महेंद्रा पार्क इलाके में जमानत पर बाहर आए डबल मर्डर के आरोपी को तीन नाबालिग लड़कों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। तीनों नाबालिगों में एक हमलावर का भाई डबल मर्डर में मारा गया था। उसी का बदला लेने के लिए जमानत पर बाहर आने के बाद हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने जांच की और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर की देर रात को यह घटना घटी थी। चाकुओं से गोदने के बाद 51 साल के राकेश कुमार उर्फ सोनू को लेकर एक शख्स जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टरों ने बताया कि जब राकेश कुमार को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के लिए पुलिस टीम...