नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की सड़कों पर अब स्ट्रीट लाइट ईएमआई मॉडल पर जलेंगी। यानि लाइट जलेगी, रखरखाव बेहतर होगा तो हर माह ईएमआई की तरह पैसा मिलेगा। अगर इसमें कोताही बरती गई तो भुगतान रोक दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा व्यवस्था में स्ट्रीट लाइट्स की खामियों को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों पर 96 हजार स्ट्रीट लाइट्स हैं, जिनमें से करीब 45,000 अब भी पारंपरिक सोडियम लाइट्स लगी हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट एलईडी लाइट्स से बदला जाएगा। इससे न केवल सड़कों पर बेहतर रोशनी मिलेगी बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी और लाइट की उम्र भी अधिक होगी। एलईडी लाइट लगाने से सरकार को हर साल करीब Rs.31.53 करोड़ रुपये की बचत होगी। ...