रांची, दिसम्बर 11 -- दिल्ली के वसंत विहार और केंद्रीय संयुक्त सचिव के आवास पर सर्च बेटे सनत सिंह से पूछताछ में कई अहम जानकारियां एसीबी को मिलने लगी रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो गुरुवार तड़के लगभग चार बजे, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दिल्ली के वसंत विहार और भारत सरकार के एक संयुक्त सचिव (भारतीय डाक सेवा) के आधिकारिक आवास पर समकालीन छापेमारी की। यह तलाशी स्निग्धा सिंह, पत्नी विनय सिंह, की तलाश में की गई, जो हजारीबाग भूमि घोटाले में आईएएस विनय चौबे, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के साथ मिलीभगत में संलिप्त हैं। एसीबी की तकनीकी सेल द्वारा कई दिनों की डिजिटल निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के बाद यह कार्रवाई की गई। मौके पर यह पाया गया कि स्निग्धा सिंह पहले ही स्थान से निकल चुकी थीं, लेकिन उनके पुत्र सनत सिंह मिले, जिनसे पूछताछ चल रही है और जो मह...