नई दिल्ली, जून 9 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी स्थित बस स्टैंड पर खड़ी निजी बस में शव मिलने से सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। शव की पहचान बस में काम करने वाले सहायक (हेल्पर) 32 वर्षीय शिवा के रूप में हुई है। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और शव बस की केबिन में बाईं ओर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला है। इसके अलावा सिर से निकला खून सीढ़ियों से बहकर नीचे आ रहा था। केबिन की सीढ़ियों से खून बाहर आता देखने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शुरुआती जांच में पुलिस इसे फिसलकर गिरने के चलते मौत का मामला मान रही है क्योंकि केबिन अंदर से लॉक थी और केबिन के अंदर किसी अन्य व्यक्ति के होने के सुराग नहीं मिल सके हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण समेत अन्य चीजें साफ हो सकेंगी। शव को पोस्टमॉर...