आगरा, फरवरी 16 -- दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़ की वजह से हुई दुर्घटना के बाद जनपद में पुलिस सतर्क दिखाई दी। रविवार को सुबह सोरों इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पहुंचकर यात्रियों को जागरूक किया और बस, ट्रेन में सवार होते समय धैर्य बनाए रखने को कहा। इंस्पेक्टर ने यात्रियों से भगदड़ न करने, अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बता दें कि दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने को लेकर यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान जनहानि भी हुई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना के बाद जनपद में भी पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यात्रियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सोरों इंस्पेक्टर जगदीशचं...