नई दिल्ली। आशीष सिंह, मई 11 -- दिल्ली में स्कूल छोड़ने और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की अब हर माह पहचान की जाएगी। शिक्षा विभाग इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे करेगा। यह पहली बार है कि ऐसे छात्रों की पहचान के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की मदद ली जाएगी। इसके लिए 150 से अधिक टीमें गठित की गई हैं। ऐसे बच्चों की पहचान के बाद शिक्षा विभाग उन्हें दोबारा मुख्यधारा से जोड़ेगा। शिक्षा निदेशालय इस मुहिम को मौजूदा शैक्षणिक सत्र से शुरू करने की योजना बना रहा है। शिक्षा विभाग की योजना के मुताबिक, छात्रों की पहचान के बाद उनका दाखिला आसपास के स्कूलों में कराया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। साथ ही, छात्रों को बुरी संगत और अपराध की दुनिया में जाने से बचाना है। यह समग्र शिक्षा दिल्ली के तहत किया जाएगा।...