नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ने की शिकायतों के बीच रेखा गुप्ता की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फीस को लेकर स्कूलों के लिए कुछ गाइडलाइन तय की जाएंगी और इसे लेकर एक ड्राफ्ट बिल कैबिनेट ने पास कर दिया है। इस बिल के पास होने के बाद दिल्ली के स्कूल मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। इसी के साथ रेखा गुप्ता सरकार फीस को लेकर नए नियमों के बारे में भी बताया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, दिल्ली के स्कूलों में फीस रेगुलेट करने के लिए कैबिनेट में एक बिल पास किया गया है। इस बिल में जरिए बच्चों के माता-पिता को राहत की सासं मिलेगी। इस बिल में मौजूद नियमों के बारे में बताते हुए आशीष सूद ने कहा, पहले के बिल में फीस को लेकर कोई रोकटोक नहीं थी। केवल फीस बढ़ाने को लेकर सूचित करने का प्रावधान था। लेकिन इस बिल में दिल्ली...