नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 28 -- दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजर रहे स्कूटी सवार कारोबारी युवक की चाइनीज मांझे से गला कटने के चलते मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक यश गोस्वामी करावल नगर में परिवार के साथ रहता था। करोल बाग में उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान थी। शुक्रवार शाम वह दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजरते समय यश के गले में अचानक पतंग का चाइनीज मांझा फंस गया। मांझे से गला कटने के चलते वह स्कूटी से नीचे गिर गया। लोगों ने तुरंत उसे खून से लथपथ हालत में पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...