नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर एक पखवाड़े में प्रदेश से मंडल स्तर तक 17 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बुधवार से स्वच्छता अभियान से शुरू होने वाले कार्यक्रमों में पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री और जीएसटी सुधार पर जनचर्चा अभियान सहित 17 कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ दिल्ली सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हर कार्यक्रम के लिए संयोजन समितियां बनाई गई हैं। प्रदेश स्तर पर प्रदेश महा...