नई दिल्ली, अगस्त 4 -- राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए सेफ सिटी प्रोजेक्ट से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों को भी जोड़ा जाएगा। इसे लेकर नए पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को इस विषय पर सेफ सिटी प्रोजेक्ट संभाल रहे विशेष आयुक्त की तरफ से पूरी जानकारी पुलिस आयुक्त को दी जाएगी।क्या है सेफ सिटी प्रोजेक्ट? गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली में सेफ सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इसके माध्यम से शहर को सुरक्षित बनाने के लिए लगभग 3500 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे एआई तकनीक से लैस होंगे। इनके जरिये विशेष तौर पर महिला सुरक्षा को बढ़ाने का काम किया जाएगा। इन कैमरों के सामने अगर कोई अपराध होगा, तो उसकी जानकारी तुरंत थाने के पुलिसकर्...