नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा किया है और इस गिरोह के सरगना समते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने दिल्ली के एक शख्स को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और उससे 35 हजार रुपए ऐंठ लिए। पहली बार तो पीड़ित ने आरोपियों को पैसे दे दिए लेकिन जब उन्होंने दूसरी बार ऐसी ही मांग की तो पीड़ित ने NCCRP (राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल) पर शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दिल्ली से और इसके बाद मुख्य आरोपी को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरमान खान (21), मंगल सिंह (31), श्याम सिंह (21) और आसिद खान (37) के रूप में ...