नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- राजधानी दिल्ली में इन दिनों सूरज अपना प्रकोप दिखा रहा है। दिनभर तेज धूप और रात को उमस लोगों को परेशान कर रही है। मॉनसून की विदाई के साथ ही दिल्ली में गर्मी फिर से बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का कोई इशारा नहीं, बल्कि धूप और नमी का मेलजोल जारी रहेगा।मॉनसून की विदाई आईएमडी के 15 सितंबर के प्रेस रिलीज के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों से अपनी वापसी शुरू कर दी है और दिल्ली-एनसीआर इसकी चपेट में आ चुका है। मॉनसून अब पूरे उत्तर-पश्चिम भारत से लौट रहा है, जो सामान्य से थोड़ा देर से हो रही है। सितंबर में दिल्ली का औसत वर्षा 123.5 एमएम होती है, लेकिन इस महीने के पहले दो दिनों में ही 53.8 एमएम बारिश हो चुकी थी, जो मॉनसून की ताकत दिखाती है। अब विदाई के बाद, विभा...