नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- दिल्ली में सुनार की दुकान से दिनदहाड़े लाखों की लूट होने की खबर सामने आई है। सुनार की दुकान पर फर्जी पुलिस बनकर दो बदमाश आए और 20 लाख रुपये नकद और 1.4 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। घटना छोटा बाजार, फर्श बाजार इलाके की है। शिकायत करने वाले दुकानदार का नाम शंकर पुजारी है। शंकर की छोटा बाजार, फर्श बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनके तीन कर्मचारी विक्रम, जीवन और विकास उनके भाई शंभू के साथ उनकी दुकान पर थे। दोपहर लगभग 1.50 बजे, शंभू खाना खाने के लिए घर गया। इसी बीच, दो व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दुकान में घुस आए। उन लोगों ने सोना और कुछ सामान देखा। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान से 20 लाख रुपये नकद और 1400 ग्राम सोना लूट लिया गया है। पुल...