नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- रात के सन्नाटे में अचानक फैली जहरीली गैस ने एक आम सफाईकर्मी की जिंदगी छीन ली, जबकि उसके तीन साथी जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह हादसा दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक अपार्टमेंट के पास सीवर साफ करने के दौरान हुआ, जब रात करीब 12 बजे सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन अचानक निकली विषैली गैस ने एक मजदूर की जान ले ली।रात को कर रहे थे सफाई यह सब शुरू हुआ जब चार सफाईकर्मी रात के अंधेरे में अशोक विहार के एक अपार्टमेंट के पास जमा गंदगी भरे सीवर को साफ कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय अरविंद सबसे पहले सीवर में उतरा। तभी अचानक जहरीली गैस का गुबार फूट पड़ा, जो शायद मीथेन या सल्फर डाइऑक्साइड जैसी घातक गैसों से भरा था। अरविंद को तुरंत बेहोशी ने घेर लिया और वह सीवर के अंदर ही गिर पड़ा। उसके साथी घबरा गए, लेकिन बचाव...