नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, फरवरी 2 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 'आप' के खिलाफ बड़ी लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली में सील और बंद करीब 13 हजार दुकानें खोली जाएंगी। शाह ने शनिवार को लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं दो साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में पूर्वांचलियों को खुश कर दिया है। मोदी जी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं (बजट में) प्रदान की हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग को कर से मुक्त कर दिया है, अगर वे सालाना 12 लाख रुपये तक कमाते हैं। शाह ...