नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए 15 वर्षीय एक छात्र को स्कूल के बाहर चाकू मारने का मामला सामने आया है। पुलिस चाकू मरने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए इन तीन लड़कों की उम्र 15 और 16 साल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि यह घटना 4 सितंबर को हुई, जब घायल लड़का सीने में फंसे चाकू के साथ पहाड़गंज थाने पहुंचा था। उसे तुरंत पास के कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया और बाद में आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सीने में फंसा चाकू को सफलतापूर्वक निकाल दिया। यह भी पढ़ें- दिल्ली में डबल मर्डर, पार्किंग के अंदर बैठे 2 दोस्तों की गोली मारकर हत्या पुलिस ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच म...