नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में अब सिनेमा हॉल और थिएटर का लाइसेंस पुलिस नहीं देगी। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सिनेमा हॉल और थिएटर को लाइसेंस देने के अधिकार दिल्ली पुलिस से वापस ले लिए हैं। उप राज्यपाल ने राजस्व विभाग को लाइसेंसिंग प्राधिकरण के रूप में अधिकृत किया है। राजनिवास के मुताबिक दिल्ली में लाइसेंस प्रणाली को आसान बनाने और व्यापार को ज्यादा सुगम बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में हाल ही में उप राज्यपाल ने स्विमिंग पूल, भोजनालय, होटल, गेस्ट हाउस, डिस्कोथेक, वीडियोगेम पार्लर, मनोरंजन पार्क और ऑडिटोरियम जैसी सात श्रेणियों के व्यवसायों का लाइसेंस देने का अधिकार पुलिस से वापस ले लिया था ताकि, इन लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं को ज्यादा आसान बनाया जा सके। इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए उप राज...