नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली की हर साल की वही कहानी, ठंड की आहट के बीच पलूशन ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता(AQI) 200 को पार कर गई जो खराब श्रेणी में आती है। दिल्ली में नई सरकार के लिए भी इससे पहली बार निपटना चुनौतीपूर्ण होगा। दिल्ली शहर में आखिरी बार 11 जून को हव खराब श्रेणी में गई थी, तब AQI 245 था और वह समय मॉनसून के आगमन का था। उसके बाद बारिश ने पलूशन को कहीं टिकने नहीं दिया,लेकिन अब बारिश के जाते ही प्रदूषण फिर अपने जहरीले तेवर दिखाने लगा है। एक्सपर्ट्स ने भी इससे निपटने के लिए सुझाव दिए हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत काम करने वाली वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) ने कहा है कि शहर की हवा की गुणवत्ता रविवार से 14 अक्टूबर तक 'खराब' (poor) श्रेणी में रहने की ...