नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए एक सुपरफास्ट सिस्टम लॉन्च कर दिया है। अब अगर कोई आपकी जेब से एक लाख या उससे ज्यादा की ऑनलाइन ठगी कर ले, तो शिकायत करते ही ऑटोमैटिक ई-एफआईआर दर्ज हो जाएगी। ये नया तरीका राजधानी में साइबर क्राइम की शिकायतों को एफआईआर में बदलने की रफ्तार बढ़ा देगा।पहले क्या था हाल? पहले महीने में सिर्फ 70-80 साइबर फ्रॉड केस ही एफआईआर बन पाते थे, लेकिन अब ये आंकड़ा सीधे 700 तक पहुंचने की उम्मीद है। मई में केंद्र सरकार ने कहा था कि 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी पर 1930 हेल्पलाइन से शिकायत आने पर दिल्ली में जीरो-एफआईआर दर्ज होगी। लेकिन छोटे-मोटे केस (10 लाख रुपये से कम) अटके रहते थे।कब से शुरू, कहां से करें शिकायत?1 नवंबर से ये सिस्टम फुल ऑन शुरू हो जाएगा।हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।साइबर क्...