दिल्ली, अक्टूबर 5 -- दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्दी ही दिल्ली सरकार शहर में शराब की कीमतों में कमी लाने वाली है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार शराब के दामों को गुरुग्राम, फरीदाबाद शहरों के बराबर लाने की योजना बना रही है। दिल्ली सरकार द्वारा शराब सस्ती करने की वजह भी सामने आई है।शराब सस्ती करने की क्या है वजह दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन दिल्ली के लोग शराब खरीदने के लिए फरीदबाद और गुरुग्राम तक चले जाते हैं, क्योंकि वहां शराब का का दाम कम है। इससे दिल्ली को राजस्व का नुकसान होता है। राजस्व के नुकासन को कम करने के लिए सरकार इसपर जल्द फैसला ले सकती है। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अबकारी अधिकारी ने बताया कि...