नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली में मौसम रविवार से फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में तमाम जगहों पर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। इस बीच, गुरुवार की शाम हुई बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप रही। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी बनी रही। गुरुवार की शाम को हुई बारिश के चलते दिल्ली की हवा में नमी की मात्रा खूब बनी हुई है। इसके चलते लोगों को गर्मी का अहसास कम हुआ। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा : रविवार से दिल्ली के मौसम पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते रविवार को बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की स...