नई दिल्ली, जून 14 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूदा सर्किल दरों और मौजूदा बाजार दरों के बीच अंतर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने इसमें संशोधन करने का फैसला लिया है, और इसके लिए सीएम ने एक समिति का गठन भी कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बात का फैसला शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया। बैठक के दौरान उन्होंने सर्किल दरों में संशोधन के निर्देश दिए और इस कार्य को पूरा करने के लिए संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा की। यह समिति मौजूदा बाजार स्थितियों और संपत्ति मूल्यों के आधार पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसे फिर सर्किल दरों में संशोधन के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने आखिरी बार साल 2008 में कृषि भूमि सर्किल रेट को संशोधित कर 53 लाख रुपए प्रति एकड़...