अल्मोड़ा, दिसम्बर 31 -- अल्मोड़ा। शीतलाखेत मॉडल तैयार करने वाले 'जंगल के दोस्त' देहरादून के बाद दिल्ली में भी सम्मानित हुए हैं। प्लस एप्रोच फाउंडेशन की ओर से मिला यह सम्मान फायर फाइटर्स के लिए बड़ी उपलब्धि है। 'जंगल के दोस्त' संगठन की नीव रखने वाले गजेंद्र पाठक ने बताया कि शीतलाखेत मॉडल उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में सराहना बटोर रहा है। जंगलों को बचाने के लिए स्याहीदेवी और शीतलाखेत के ग्रामीणों के प्रयासों और उपायों को जानने के लिए विभिन्न राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। लोगों की सामूहिक सहभागिता का नतीजा है कि एक समय पर उजड़ चुका शीतलाखेत-स्याहीदेवी का जंगल आज लहलहा रहा है। यही कारण है कि इस मॉडल को तैयार करने वाले फ्रंट लाईन फायर फाइटर्स और फायर वाचर्स को जगह-जगह सम्मान मिल रहा है। इस बार इन्हें नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंट...