नई दिल्ली, फरवरी 13 -- केंद्र सरकार की बहुप्रतिष्ठित योजना आयुष्मान भारत योजना यूं तो पूरे देश में लागू है,लेकिन दो राज्य ऐसे हैं जहां इन्हें या कहें यहां की सरकारों ने लागू नहीं किया है। दिल्ली में अब बीजेपी की सरकार है, इसलिए इसके यहां लागू होने के पूरे चांस हैं। उससे पहले रोहिणी विधानसभा सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसके लिए आज एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया है। दिल्ली के एलजी को लिखे पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि मैं आपका ध्यान दो महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए दिल्ल...