नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में सरकार बदलने से यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने और नदी में प्रवाह को बनाए रखने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा से पानी की उचित आपूर्ति सहित सभी विवाद सुलझ सकते हैं। शीर्ष अदालत ने कहा है कि बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर उम्मीद करते हैं कि यमुना नदी की सफाई जैसी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकता है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब भाजपा की सरकार है। जस्टिस बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने यह टिप्पणी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि 'मुझे लगता है कि अब बदली हुई परिस्थितियों में नदी को प्रदूषण मुक्त करने की योज...