नई दिल्ली, मई 26 -- दिल्ली पुलिस ने सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में नकल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में ग्रेटर कैलाश के एक परीक्षा केंद्र से डमी उम्मीदवार, स्कूल टीचर, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इन पर कथित तौर पर डमी उम्मीदवार को परीक्षा देने में मदद करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि आरोपी ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) समिति के तहत जूनियर सचिवालय अटेंडेंट के पद के लिए परीक्षा में असली उम्मीदवार की जगह डमी उम्मीदवार को परीक्षा दिलाने में कथित रूप से मदद की। पुलिस के बयान में कहा गया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान डमी उम्मीदवार के रूप में परीक्षा देने वाले सुमित दहिया (29), परीक्षा केंद्र के स्कूल में फिजिक्स के टीचर बिमल कुमार सिंह (59), उसी स्कूल के ऑफिस...