बुलंदशहर, अगस्त 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक युवक की दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.20 लाख रुपये ठग लिए गए। नौकरी न लगने पर रुपये वापस मांगने पर पीड़ित पक्ष को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी पत्नी और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली में सुशीला विहार द्वितीय निवासी पीड़िता सुमन लता ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उनके पति की दुकान पर आरोपी मोहम्मद अमान खान उर्फ विक्की उर्फ विकास मित्तल का आना-जाना था। आरोपी ने उनके बेटे अभिषेक की दिल्ली के सरकारी अस्पताल के एकाउंट विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसकी एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की। उनके बेटे ने आरोपी की बातों में आकर नगद एवं ऑनलाइन माध्यम से कुल 3.20 लाख रुपये दे दिए। इसके बावजूद न तो...